Message from Principal

Message from Principal

देवभूमि के प्यारे बच्चे, खूब पढ़ो तुम खूब बढ़ो।
अपने मात-पिता के अरमानों को तुम पूर्ण करो।
इस विद्यालय से जो पाया उसको आत्मसात करो।
शिक्षा और संस्कार से तुम जीवन पथ पर आगे बढ़ो।
विद्यालय का उद्देश्य यही, शिक्षा भी संस्कार भी।
यहां शिक्षा के संग सैर भी होते, मनते हैं त्योहार भी।
हम सब का है लक्ष्य यही, इसे ऊंचाइयों पर ले जाएं।
शिक्षा और संस्कारों को हर क्षेत्र में अब फैलाएं।
ध्येय यही है, शिक्षा से कोई ना वंचित रह जाए।
हर विषय में छात्र पारंगत हो, हर क्षेत्र में मिले सफलताएं।
संकल्प है ये कि छात्रों को दें जाएं बेहतर सुविधाएं।
उम्मीद यह है कि देवभूमि हर क्षेत्र में पहचाना जाए।
हम सब के अथक प्रयासों को श्रेष्ठतम सिद्धि मिल पाए।
उद्देश्य यही है हम सब का, तुम जग में सूरज सा चमको।
देवभूमि के प्यारे बच्चे, खूब पढ़ो तुम खूब बढ़ो।।